Posts

Showing posts from February, 2018

BRIEF KNOWLEDGE OF UTTARAKHAND VAN AANDOLAN

 उत्तराखंड में हुए प्रमुख वन आंदोलन संछिप्त में  मैती आंदोलन   मैती शब्द का अर्थ  मायका  होता है।  इस अनूठे आंदोलन सा जनक कल्याण सिंह रावत के मन में 1996 में उपजा मस विचार इतना विस्तार पा लेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं  की थी। ग्वालदम इण्टर  कॉलेज की छात्राओ  को वनो के प्रति देखभाली करते हुए देखके रावत जी ने महसूर किया की पर्यावराण संरक्षण में युवतियां बेहतर ढंग से काम कर सकती हैं. इसके बाद ही मैती आंदोलन ने आकार लेना शुरू किया. इस आंदोलन के तहत आज वर वधु द्वारा विवाह समारोह के दौरान पौधा रोपने और इसके बाद मायके पक्ष इसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी सौंप देने की परंपरा है। गाँव की सारी  युवतियां मिलकर मैती आंदोलन के लिए एक अध्यक्ष चुनती हैं जिसे दीदी का दर्जा दिया जाता है. रक्षासूत्र आंदोलन  वृक्ष पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लेने सम्बन्धी ये आंदोलन 1994 में टिहरी के भिलंगना क्षेत्र से शुरू हुआ था। इस आंदोलन का कारण  ऊँचे स्थान पर वृक्षों के काटने पर लगे प्रतिबन्ध के हटने पर ये आंदोलन शुरू ह...

BRIEF KNOWLEDGE OF CHAMPAWAT FORTS IN HINDI

चम्पावत के किले संछिप्त विवरण  राजबुंगा किला ---   चम्पावत में स्थित इस किले को चंदवंशीय राजा सोमचन्द्र ने बनवाया था   सिरमोहि किला -- तहसील लोहाघाट में स्थित ग्राम सिरमोली में इस प्राचीन किले का निर्माण कराया गया था  बाणासुर का किला -- चम्पावत ज़िले के लोहाघाट देवीधुरा मार्ग से 7 किलोमीटर की दूरी पर एक ऊंची चोटी पर स्थित इस किले की लम्बाई 80 मी  और  चौड़ाई 20 मी  है।  स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इसका निर्माण बाणासुर नामक दैत्य   राजा ने कराया था। स्थानीय भाषा में इसे मारकोट कहा जाता है LEARN  CHAMPAWAT KILE WITH TRICK     CLICK HERE