BRIEF KNOWLEDGE OF CHAMPAWAT FORTS IN HINDI
चम्पावत के किले संछिप्त विवरण
राजबुंगा किला --- चम्पावत में स्थित इस किले को चंदवंशीय राजा सोमचन्द्र ने बनवाया था
सिरमोहि किला -- तहसील लोहाघाट में स्थित ग्राम सिरमोली में इस प्राचीन किले का निर्माण कराया गया था
बाणासुर का किला -- चम्पावत ज़िले के लोहाघाट देवीधुरा मार्ग से 7 किलोमीटर की दूरी पर एक ऊंची चोटी पर स्थित इस किले की लम्बाई 80 मी और चौड़ाई 20 मी है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इसका निर्माण बाणासुर नामक दैत्य राजा ने कराया था। स्थानीय भाषा में इसे मारकोट कहा जाता है
LEARN CHAMPAWAT KILE WITH TRICK CLICK HERE
Comments
Post a Comment