current affairs 2018 for all types of exams

अप्रैल  २०१८ के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 





  • भारत वियतनाम की जगह दूसरा मोबाइल उत्पादन करने वाला देश बन गया है   जबकि पहले नंबर पर चीन का नाम है
  • २ अप्रैल 2018 को विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस मनाया गया। 
  • केरल ने छठी बार संतोष ट्रॉफी जीती।   कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में बंगाल  को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। 
  • महेंद्र सिंह धोनी और पंकज आडवाणी को पदम् भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
  • मियामी ओपन जॉन इस्नर ने जीता।
  • 2017  बैंकिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत की रैंकिंग 37  है। 
  • दोहा बैंक ने चेन्नई में पहली शाखा स्थापित की। 
  • भारत जापान को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा क्रूड स्टील निर्माता बन गया।  पहला स्थान चीन का है। 
  • भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 2018  सीडब्ल्यूजी में स्वर्ण पदक जीता। 
  • भारत और विश्व बैंक ने महाराष्ट्र के सीमान्त किसानो के लिए नयी परियोजना पर हस्ताक्षर किये। 

Comments

Popular posts from this blog

uttrakhand ke paanch prayag learning trick in hindi

uttrakhand all districts formation learning trick in hindi

uttarakhand ke paanch kund learning trick in hindi easily